Apna Mobile Number Kaise Pata Kare: दोस्तों अगर कोई आपका मोबाइल नंबर पूछता है और आप को अपने सिम का मोबाइल नंबर नहीं पता है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएगें कि आप कैसे पता कर सकते है कि मेरा मोबाइल नंबर क्या है?
विषय-सूची
मेरा मोबाइल नंबर क्या है कैसे पता करें?
आज मैंने आपको जो तरीका बता रहा हूँ उससे आप अपने सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते है चाहे आपका मोबाइल सिम कार्ड (Airtel, Vodafone (VI), BSNL, Idea, Jio) किसी भी कम्पनी का हो।
पहला तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले फोन की Settings Open करें।
स्टेप 2: अब आप About phone या About device पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब यहाँ Phone number के सामने आपको आपका फोन नंबर (Mobile Number) दिख जाएगा।
तो इस तरह से आप पता कर सकते है कि आपका मोबाइल नंबर क्या है।
दूसरा तरीका
स्टेप 1: सबसे पहले फोन की Settings Open करें।
स्टेप 2: अब Connections पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर आपको SIM manager पर क्लिक करना है।
स्टेप 4: अब आपको SIM cards में दोनों ही सिम का नंबर (SIM Number) दिख जाएगी।
USSD कोड से मोबाइल नंबर कैसे पता करें
सभी टेलीकॉम कंपनियों जैसे – Airtel, Vodafone (VI), BSNL, Idea, Jio आदि के अलग-अलग USSD कोड हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं सभी मोबाइल कंपनियों के USSD कोड नीचे दिए गए हैं :
- Airtel: *282#
- Vodafone Idea (VI): *199#
- BSNL: *222# या *1#
ऊपर दिए गए USSD कोड में से आप जिस भी मोबाइल कम्पनी का SIM इस्तेमाल कर रहे है उस USSD कोड को डायल (Dial) करे फिर आपके सामने एक मेनू खुलकर आ जायेगा। अब आप My Number या Mobile Number के ऑप्शन चुने। अब आपके सामने आपका मोबाइल नंबर आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
अपना मोबाइल नंबर व्हाट्सएप से कैसे पता करें?
अगर आपने अपने मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप बना रखा है तो आप व्हाट्सएप से भी अपना मोबाइल नंबर पता कर सकते है। जानिए कैसे:-
स्टेप 1: सबसे पहले Whatsapp App को Open करें।
स्टेप 2: अब ऊपर दाई साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक करे फिर Settings पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपने प्रोफाइल (Profile) पर क्लिक करें।
अब यहाँ पर आपको अपना नाम और आपका मोबाइल नंबर दिख जाएगा।
तो इस तरह से व्हाट्सएप से आप पता कर सकते है कि आपका मोबाइल नंबर क्या है।
कॉल करके अपना मोबाइल नंबर पता करे
आप आपने मोबाइल से किसी दुसरे के नंबर पर कॉल करे जब दुसरे के मोबाइल पे कॉल जायेगा तो आपका मोबाइल नंबर उसके स्क्रीन (Screen) पर शो हो जायेगा जिससे आप अपना मोबाइल नंबर जान सकते है।
यह भी पढ़ें:
- Kaise Pata Kare Ki Phone Hack Hai Ya Nahi: मेरा फोन हैक है या नहीं
- इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे चेंज करें
- Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Check kare | आधार कार्ड मे लिंक मोबाइल नंबर कैसे पता करे
अगर आपको यह पोस्ट “मेरा मोबाइल नंबर क्या है कैसे पता करें?” पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।