आपके Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Kaise Pata Kare अगर आपके मन में भी ये सवाल आ रहा है तो आज के इस पोस्ट में हम आपके सवाल का जबाब देने वाले कि मेरे आधार पर कितने सिम है कैसे पता करें।
Department of Telecommunications यानि कि दूरसंचार विभाग ने एक पोर्टल लांच किया है जहाँ से आप चैक कर सकते हैं कि आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं क्योंकि आपको पता होना चाहिए कि आपके नाम पर कितने नंबर चल रहे हैं अगर कोई नंबर ऐसा होता है जो आपने नहीं लिया लेकिन आप के नाम पर चल रहा है तो आप इस पोर्टल से उसकी रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
Aadhar Card Se Kitne Sim Chalu Hai Kaise Pata Kare
Step 1: सबसे पहले आपको https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ पर जायें।
Step 2: अब आप अपना एक Mobile Number यहाँ डाले फिर दिए गया Captcha को Enter Captcha में भरे फिर Validate Captcha के बटन पर क्लिक करें।
Step 3: अब आपके मोबाइल नंबर पे OTP Sent कर दी जायेगी अब आपको OK के बटन पर क्लिक कर देना हैं।
Step 4: अब मोबाइल पे 6 अंक का OTP आया होगा उस OTP को यहाँ डाले फिर Login के बटन पे क्लिक करें।
Step 5: अब आपके सामने आपके आधार कार्ड से चल रहे मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी। यहाँ लिस्ट में जितने भी मोबाइल नंबर दिख रहा है वो सभी आपके आधार कार्ड से चल रहा है यदि आप सभी नंबर को जानते है और आप और आपके परिवार (Family) में सभी नंबर को इस्तेमाल कर रहा है तो आपको कोई भी एक्शन लेने की जरूरत नहीं है।
यदि कोई मोबाइल नंबर ऐसा दिख रहा है जिसे आप और आपके परिवार (Family) में कोई इस्तेमाल नही कर रहा है तो आप उस नंबर का Report कर सकते है।
आपका Number नहीं है तो Report कैसे करें
यदि लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जो आपका नहीं है तो आप उसे Report कर सकते है।
- सबसे पहले आप दूरसंचार विभाग के पोर्टल पर अपने नंबर से Login कर लीजिए (जैसे ऊपर आपको बताया गया है)।
- अब सामने आपके आधार कार्ड से चल रहे मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जाएगी। जिस भी नंबर का आपको Report करना है उस पे सामने बने बॉक्स पे क्लिक करे फिर Not My Number को सेलेक्ट करे फिर नीचे Report के बटन पर क्लिक करें।
ध्यान दे:-
►यदि ये आपका नंबर नहीं है तो आप Not My Number सेलेक्ट करेगें
►यदि ये आपका नंबर है लेकिन आप अब इसे इस्तेमाल नहीं करते है तो आप Not Required सेलेक्ट करेगें।
- जैसे ही आप Report के बटन पर क्लिक करेगें आपका Report Submit हो जाएगा और एक रेफ्रेंस नंबर जेनरेटर हो गया है
इसको आप कॉपी करके रख लीजिए। इसी रेफ्रेंस नंबर से आप अपनी रिपोर्ट स्टेटस चेक कर सकेगें।
Report track कैसे करें
यदि आपने किसी नंबर का Report किया है तो आप Report track यानि कि रिपोर्ट स्टेटस चेक कैसे कर सकते है।
- सबसे पहले आप दूरसंचार विभाग के पोर्टल पर अपने नंबर से Login कर लीजिए (जैसे ऊपर आपको बताया गया है)।
- अब Request Number के बॉक्स में रेफ्रेंस नंबर डालना है फिर Track के बटन पे क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने क्या करवाईं हुई है उस नंबर पे उसका स्टेटस आ जायेगा।
नोट- वेबसाइट कभी - कभी बहुत व्यस्त रहती है तो कभी - कभी OTP नहीं आता है अगर ऐसा होता है तो आप बाद में कोशिश करें।
FAQ: आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करे, से संबंधित प्रश्न – उत्तर
Ans: आधार कार्ड से कितने सिम चालू है यहाँ जानने के लिए संचार साथी पोर्टल (tafcop.sancharsaathi.gov.in) पर जाएं, पोर्टल पर जाकर, ‘Mobile Number’ और Captcha भरे। इसके बाद, ‘Validate Captcha’ पर क्लिक करें। अब ओटीपी डालने के बाद, अब आपके सामने एक पेज आएगा उस पेज पर आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबरों की सूची दिखाई देगी। अगर लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तो उसकी रिपोर्ट कर सकते है।
यह भी पढ़ें,
- कैसे Check करें कि Aadhaar Card में Mobile Number Update हुआ है या नहीं
- Pan Aadhaar Link Status Check | आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड से लिंक है या नहीं? कैसे चेक करें
उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप कृपया करके इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे दिए गए Comment Box में जरुर लिखे।